दरभंगा (बिहार):- बिहार के दरभंगा जिले के मोगलपुरा स्थित अंबेडकर छात्रावास में आयोजित ‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का एक नया रूप देखने को मिला। छात्रों से सीधे संवाद करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला और शिक्षा, बेरोजगारी और संविधान से जुड़े मुद्दों को बेबाकी से उठाया।
प्रशासन ने रोका, राहुल पैदल पहुंचे कार्यक्रम स्थल
कार्यक्रम से पहले उस समय विवाद खड़ा हो गया जब राहुल गांधी को प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर कार्यक्रम स्थल तक जाने से रोक दिया। इससे कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क उठे और मौके पर हंगामा हो गया। हालात बिगड़ते देख राहुल गांधी ने सरकारी सुरक्षा गाड़ी को छोड़कर खुद पैदल चलकर छात्रावास तक पहुंचने का फैसला किया। उनका यह कदम युवाओं और छात्रों के बीच चर्चा का विषय बन गया।
“आपकी ताकत मेरे पीछे है” – राहुल गांधी
कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “मैं यहां इसलिए आया हूं क्योंकि मुझे आप सभी में देश का भविष्य दिखाई देता है। आपकी शक्ति, आपकी आवाज, आपकी समस्याएं मेरे लिए सबसे जरूरी हैं। मुझे रोकने की कोशिश की गई, लेकिन मैं आपके पास पैदल चलकर भी आ सकता हूं। आपकी शक्ति मेरे पीछे है, और जब छात्र एकजुट होते हैं, तब बड़े-बड़े सत्ता के महल हिल जाते हैं।”
शिक्षा और रोजगार को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में शिक्षा के बजट में लगातार कटौती की जा रही है। सरकारी नौकरियों की संख्या घट रही है और छात्रों के लिए अवसर सीमित होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा सबका अधिकार है और इसकी गुणवत्ता व पहुंच में समानता होनी चाहिए।
उन्होंने पूछा, “अगर देश का युवा ही पढ़-लिख कर आगे नहीं बढ़ पाएगा, तो देश प्रगति कैसे करेगा? क्या सिर्फ कुछ चुनिंदा अमीरों के लिए ही अच्छे कॉलेज और नौकरियां हैं?”
छात्रों की समस्याएं सुनीं, समाधान का दिया आश्वासन
राहुल गांधी ने उपस्थित छात्रों से उनकी समस्याएं भी जानीं, जिनमें छात्रावास की स्थिति, महंगी शिक्षा, लैपटॉप व इंटरनेट की कमी जैसे मुद्दे शामिल थे। उन्होंने कहा कि विपक्ष के रूप में उनकी जिम्मेदारी है कि इन मुद्दों को संसद में पूरी ताकत से उठाया जाए।