नई दिल्ली:- सोशल मीडिया पर ऐसे हादसों के भी कई वीडियो वायरल होते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया कि, जंगल में नदी के ऊपर टूटे हुए पेड़ पर स्टंट करने के दौरान लड़की का संतुलन बिगड़ जाता है और इसके बाद वो नदी गिर जाती है। वायरल हो रहे इस वीडियो को @Rupeshk14829210 नामक एक्स अकाउंट पर शेयर किया गया है और इसे बार-बार देखा जा रहा है। एक यूजर्स ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि- रील का ऐसा जूनून है कि अपनी जान की भी परवाह नहीं है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- रील के चक्कर में युवा वर्ग पागल हो गए हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, लड़की जंगली के बीचों-बीच नदी के ऊपर स्टंट करती है। वहीं नदी के ऊपर रखे पेड़ एक एक टुकड़े पर लड़की स्टंट कर रही थी। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और पानी में गिर गई।