घोरावल (सोनभद्र):- घोरावल सोनभद्र में स्वर्गीय राज नारायण स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच शिल्पी बीसीसी और भगाही के बीच खेला गया। इस मैच में शिल्पी बीसीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 10 ओवर में 159 रन बनाए।भगाही टीम ने जवाब में 10 ओवर में केवल 62 रन बनाए और ऑल आउट हो गई।
शिल्पी बीसीसी की टीम 97 रनों से विजेता घोषित हुई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच राकेश को उनकी शानदार पारी के लिए चुना गया जिन्होंने 54 रन बनाए। उद्घाटन मैच में मुख्य अतिथि राजपति सिंह अधिशासी अधिकारी ने फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर छत्रपति सिंह, दिनेश सिंह, राजेंद्र बहादुर, मनोज सिंह, अशोक सिंह, फूल सिंह, सुनील सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, लायक सिंह, राकेश सिंह, बाल गोविंद सहित दर्जनों लोग मौजूद थे
उद्घाटन मैच के अंपायर मैनेजर मास्टर और राजेश विश्वकर्मा थे। यह प्रतियोगिता स्वर्गीय राज नारायण की स्मृति में आयोजित की गई है जो कि एक महान व्यक्ति थे जिन्होंने अपने जीवनकाल में समाज के लिए बहुत कुछ किया था।