नई दिल्ली : दिल्ली में एक बार फिर ज़हरीले प्रदूषण की सर्दी पड़ने वाली है। ऐसे में सरकार समय से पहले ही इस संकट से निपटने के लिए अपनी तैयारियाँ तेज़ कर रही है। पर्यावरण राज्य मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने अगले तीन महीनों में शहर में छह नए वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन स्थापित करने की घोषणा की है जिससे शहर में वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशनों की कुल संख्या 46 हो जाएगी।
पीटीआई से बात करते हुए श्री सिरसा ने कहा: इस सर्दी में हम दिल्ली के लोगों को ज़्यादा स्वच्छ हवा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रदूषण के खिलाफ़ जंग बहुत पहले शुरू हो गई थी।
दिल्ली में वर्तमान में आनंद विहार, आईजीआई एयरपोर्ट, आईटीओ, लोधी रोड आदि स्थानों पर 40 वायु निगरानी स्टेशन हैं लेकिन कई घनी आबादी वाले इलाकों में निगरानी नहीं है। इन स्टेशनों से उन्हें बेहतर जानकारी मिलेगी ताकि अधिकारी जल्दी कार्रवाई कर सकें।
दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) पिछली सर्दियों में 451 से अधिक हो गया था जो “गंभीर” सीमा से काफी ऊपर था। साल दर साल प्रदूषण बदतर होता जा रहा है और यह पहल इसे आसान बनाने के लिए है।
यमुना को साफ किया जा रहा है, 7 लाख नए पौधे लगाकर हरियाली बढ़ाई जा रही है और दिल्ली के पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए लैंडफिल साइटों को साफ किया जा रहा है। सरकार यह काम भी कर रही है।