हरिद्वार (उत्तराखंड): उत्तर प्रदेश के बागपत निवासी आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) के सिपाही अरविंद तोमर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव हरिद्वार रेलवे ट्रैक पर मिला जिससे हड़कंप मच गया। प्रथम दृष्टया, यह आत्महत्या का मामला माना जा रहा है।
हुगली एक्सप्रेस से कटकर मौत, जांच में जुटी पुलिस
हरिद्वार जीआरपी (Government Railway Police) के अनुसार हुगली एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर आरपीएफ सिपाही की मौत हुई। सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एक महीने पहले हुआ था हरिद्वार ट्रांसफर
मृतक अरविंद तोमर का ट्रांसफर महज एक महीने पहले वेस्टर्न रेलवे रतलाम से हरिद्वार किया गया था। खास बात यह है कि उनकी पत्नी भी रुड़की आरपीएफ में तैनात हैं।
जांच में जुटे आरपीएफ और जीआरपी अधिकारी
घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हरिद्वार जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। आत्महत्या के कारणों की गहन जांच की जा रही है। रेलवे प्रशासन और आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।