दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई जिसमें 18 नक्सली मारे गए। वहीं इस कार्रवाई में बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड (DRG) का एक जवान वीरगति को प्राप्त हुआ।
जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ बीजापुर जिले के गंगालुर थाना क्षेत्र के तोड़का एंड्री जंगल में हुई, जहां पुलिस की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान चला रही थी। शनिवार सुबह करीब 7 बजे अचानक नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया जिसके बाद दोनों ओर से जबरदस्त फायरिंग शुरू हो गई। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में 18 नक्सली ढेर हो गए।
मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान जारी है जिसमें बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियां इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं ताकि बच निकले नक्सलियों का भी पता लगाया जा सके। अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों को बड़ा झटका लगा है।
गौरतलब है कि बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले लंबे समय से नक्सली हिंसा से प्रभावित रहे हैं जहां समय-समय पर सुरक्षाबलों द्वारा नक्सल विरोधी अभियान चलाया जाता है।