गाजीपुर (उत्तर प्रदेश): जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। आकाशीय बिजली गिरने से बाइक सवार पति-पत्नी और उनके आठ महीने के मासूम बेटे की मौत हो गई। घटना से गांव में मातम पसर गया है।
कैसे हुआ हादसा
गाजीपुर जिले के कर्मा गांव के रहने वाले रविशंकर कुशवाहा (32) दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते थे। होली और एक पारिवारिक शादी के लिए वह गांव आए थे। 19 मार्च को वह अपनी पत्नी सरोज कुशवाहा (30) और आठ माह के बेटे अंकुश को लेकर ससुराल, सरहुला गांव (नगसर हाल्ट थाना) गए थे।
बृहस्पतिवार की सुबह तीनों बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह मुख्य मार्ग से गांव के लिंक रोड पर मुड़े अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। इससे बाइक पर सवार तीनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से झुलस गए।
इलाज के दौरान मौत
आसपास के लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया। इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। इस घटना से परिवार और गांव में कोहराम मच गया।
प्रशासन ने संभाली स्थिति
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कानूनी कार्रवाई शुरू की। वहीं क्षेत्रीय लेखपाल भी मौके पर पहुंचे और सरकारी सहायता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है।