मेरठ (उत्तर प्रदेश) : बुधवार को मेरठ में मुस्कान के पति सौरभ राजपूत की नृशंस हत्या के आरोपी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला पर सौ से अधिक गुस्साए वकीलों ने हमला करने का प्रयास किया। सौरभ को नशीला पदार्थ देने चाकू घोंपने और उसके शरीर को सीमेंट में लपेटने के आरोपी दोनों को कोर्ट से बाहर ले जाया जा रहा था तभी वहां अफरा-तफरी मच गई।
जब पुलिस ने आरोपियों को बचाने की कोशिश की तो वकीलों ने “तैयार रहो” और “मारो” के नारे लगाए और सुरक्षा घेरे को तोड़ने का प्रयास किया। घटनास्थल पर मौजूद वीडियो में एक उन्मादी वकील कार के ऊपर चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है जो ऊपर से आरोपी पर हमला करने का प्रयास कर रहा है। कुछ वकील तो पुलिस द्वारा मुस्कान और साहिल को गाड़ी में बैठाने और उन्हें भगाने से पहले उन पर वार करने में भी सफल रहे।
इससे पहले पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि मुस्कान ने हत्या की साजिश रची और यहां तक कि उसने स्नैपचैट पर साहिल की मृत मां बनकर उसे हत्या में शामिल होने के लिए राजी कर लिया।