नागपुर (महाराष्ट्र): नागपुर में हुई हिंसा के मास्टरमाइंड फहीम शमीम खान पर पुलिस ने राजद्रोह का मामला दर्ज किया है। फहीम खान पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो पोस्ट कर लोगों को उकसाया जिससे शहर में हिंसा भड़की। पुलिस ने अब तक इस मामले में चार एफआईआर दर्ज की हैं और छह आरोपियों को नामजद किया है।
क्या है मामला?
साइबर पुलिस के डीसीपी लोहित मतानी के अनुसार औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर हुए आंदोलन के दौरान कुछ भड़काऊ वीडियो वायरल किए गए थे। इन वीडियोज़ में पुलिस पर हमले की साजिश और भड़काऊ बयान शामिल थे। जांच में सामने आया कि फहीम खान ने भीड़ को उकसाने और हिंसा भड़काने में अहम भूमिका निभाई थी।
सोशल मीडिया पर कार्रवाई
पुलिस ने अब तक 50 से ज्यादा भड़काऊ पोस्ट डिलीट कर दी हैं और बाकी की जांच जारी है। नागपुर पुलिस का कहना है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी और शहर में शांति बहाल रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।