नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अपराध पर लगाम कसते हुए दिल्ली क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है। रोहिणी सेक्टर-24 इलाके में शुक्रवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक बदमाश घायल हो गया जबकि तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
मुठभेड़ में एक बदमाश घायल
क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि हिमांशु भाऊ गैंग के तीन बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं। पुलिस टीम ने रोहिणी सेक्टर-24 के पास जाल बिछाया और रात करीब 10:50 बजे बदमाशों की बाइक आते ही उन्हें रोकने की कोशिश की। लेकिन पीछे बैठा बदमाश भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग कर दी। गोली पुलिस के बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और बदमाश के पैर में गोली लगी।
बदमाशों के पास से हथियार बरामद
पुलिस ने मौके से तीनों बदमाशों – अब्दुल मोंटी उर्फ जैकी रोहित और प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से अवैध हथियार और बाइक भी बरामद हुई। पुलिस के अनुसार अब्दुल मोंटी पर पहले से हत्या और उगाही के कई मामले दर्ज हैं।
दिल्ली में करने वाले थे बड़ी वारदात
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बदमाश दिल्ली में फिरौती और हत्या जैसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से वे पकड़े गए। तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच जारी है।