गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश): ऑनलाइन कमाई का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक महिला से 11.5 लाख रुपये की ठगी कर ली। राजनगर एक्सटेंशन स्थित ऑफीसर सिटी सोसाइटी की निवासी ओलयना सिन्हा को टेलीग्राम पर ऑनलाइन टास्क पूरा करने के बदले मोटी कमाई का लालच दिया गया। शुरुआत में उन्हें मामूली रकम इन्वेस्ट कर तुरंत रिटर्न भी मिला जिससे उनका विश्वास बढ़ गया। लेकिन बाद में ठगों ने क्रेडिट स्कोर कम होने और अकाउंट फ्रीज होने का बहाना बनाकर 27 और 28 फरवरी को 14 अलग-अलग खातों में 11.5 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। जब 6.5 लाख रुपये और मांगे गए, तब पीड़िता को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया।
पीड़िता की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। इससे पहले भी गाजियाबाद में इसी तरह ऑनलाइन टास्क के नाम पर कई लोगों को निशाना बनाया जा चुका है।