सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- सोनभद्र एकदिवसीय गणित किट के प्रभावी प्रयोग हेतु फॉलो अप प्रशिक्षण के संदर्भ दाताओं द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम डायट सभागार में मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गयाजिसमें रावटसगंज एवं घोरावल के 50- 50 के दो बैच के रूप में शामिल शिक्षकों ने प्रतिभाग किया l
प्रशिक्षक के रूप में नोडल प्रवक्ता हीरालाल प्रजापति, कमलेश कुमार,संतोष कुमार, दिलीप सिंह पटेल, गायत्री त्रिपाठी एवं डायट प्रवक्ता राजेश मौर्य सुनील कुमार मौर्य के द्वारा प्रमुख रूप से यह बताया गया की माह सितंबर में तीन दिवसीय गणित किट का प्रशिक्षण संपन्न करवाया जा चुका हैl
जिसमें गणित किट को प्रभावी तरीके से उसका अनुप्रयोग करना सिखाया गया था उस प्रशिक्षण का विद्यालयों के गणित शिक्षण में क्या परिवर्तन हुआ इस पर चर्चा -परिचर्चा इस प्रशिक्षण के द्वारा किया जाना है, प्रशिक्षण कार्यक्रम में विवेकानंद,अरुण कुमार कुशवाहा, शिव शंकर, नरेंद्र प्रताप सिंह चंदन शर्मा, सुषमा, रागिनी श्रीवास्तव, वंदना, रीता सहित दर्जन शिक्षक उपस्थित रहेंl