गिरिडीह (झारखंड): गिरिडीह जिले के पीरटांड़ प्रखंड स्थित खुखरा थाना क्षेत्र के महेशलिट्टी गांव में शनिवार सुबह एक घर से चार शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतकों में एक पिता और उसके तीन मासूम बच्चे शामिल हैं। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि पिता ने पहले अपने तीनों बच्चों की हत्या की फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी।
मृतकों की पहचान
मृतकों में 36 वर्षीय सनाउल अंसारी उसकी 12 वर्षीय बेटी आफरीन, 8 वर्षीय बेटा सफाउल और 6 वर्षीय छोटी बेटी जेबा नाज शामिल हैं। सनाउल राजमिस्त्री का काम करता था और साथ ही घर में राशन और कपड़ों की दुकान भी चलाता था।
घटना के पीछे का कारण रहस्य बना
मृतक की पत्नी दो दिन पहले ही मायके हरलाडीह के जमदहा गांव गई हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही वह ससुराल पहुंची जहां परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।
पुलिस कर रही है जांच
घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीपीओ सुमित कुमार ने स्वजनों के बयान दर्ज किए हैं। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है जिससे मौत की असली वजह का खुलासा हो सकेगा। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।