मेरठ (उत्तर प्रदेश): दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक बेकाबू कार ने तेज रफ्तार से साइकिल सवार को टक्कर मार दी। हादसे में 20 वर्षीय सुरक्षा गार्ड हिमांशु करीब आठ फीट हवा में उछलने के बाद कार के बोनट पर जा गिरा जबकि उसकी साइकिल कार में फंस गई। इसके बावजूद चालक ने कार नहीं रोकी और घायल हिमांशु को करीब 200 मीटर तक घसीटता चला गया।
हादसे को देख राहगीर पवन कुमार और वकील ने कार रोकने की कोशिश की लेकिन चालक ने उन्हें भी कुचल दिया। कुछ दूरी पर जाकर कार अचानक बंद हो गई जिसके बाद भीड़ ने चालक मोहित को पकड़कर जमकर पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने हिमांशु के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया। गंभीर रूप से घायल दोनों राहगीरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया।