Dastak Hindustan

मुठभेड़ में बदमाश घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ (उत्तर प्रदेश): राजधानी लखनऊ के सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। चेकिंग के दौरान पुलिस ने स्कूटी सवार एक संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया लेकिन वह भागने लगा। पुलिस के रोकने पर उसने फायरिंग कर दी जिस पर जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई।

शातिर बदमाश निकला कुख्यात अपराधी
डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल के अनुसार पकड़े गए बदमाश की पहचान हसनगंज थाना क्षेत्र के डालीगंज निवासी अकरम उर्फ पप्पू उर्फ सलमान उर्फ चिकना के रूप में हुई है। उसके खिलाफ चोरी, लूट और अन्य गंभीर अपराधों के 24 मुकदमे दर्ज हैं।

गिरोह बनाकर देता था वारदातों को अंजाम
अकरम अपने साथियों के साथ मिलकर बंद मकानों की रैकी करता था और फर्जी नंबर प्लेट लगी स्कूटी से चोरी करने पहुंचता था। वारदात के बाद उसके साथी ईको वैन से उन्हें वहां से फरार करा देते थे। पूछताछ में उसने बताया कि उसके कुछ साथी अभी ट्रांसपोर्ट नगर और नादरगंज क्षेत्र में सक्रिय हैं।

इलाज के बाद होगी आगे की कार्रवाई
पुलिस ने घायल बदमाश को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस अब उसके बाकी साथियों की तलाश में जुटी है ताकि इस गैंग का पूरा खुलासा किया जा सके।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *