देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। शनिवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहे जबकि पहाड़ी इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई। केदारनाथ, बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब और औली समेत ऊंची चोटियों पर बर्फबारी दर्ज की गई जिससे तापमान में गिरावट आई है।
बारिश और बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे पर सुक्की टॉप के आगे सामान्य वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। केवल 4×4 वाहनों को नॉन-स्किड चेन के साथ ही जाने की अनुमति दी गई है।
रातभर जारी रही हल्की बारिश
मसूरी, ऋषिकेश, हरिद्वार और रुड़की में शुक्रवार रात से हल्की बारिश जारी है। पौड़ी और उत्तरकाशी में भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है जिससे मौसम सुहावना हो गया है। कोटद्वार में तेज हवाओं के चलते आम की फसल को नुकसान पहुंचा है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी जारी रह सकती है जिससे ठंड बढ़ने की संभावना है।