फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश): फिरोजाबाद जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी 12 वर्षीय चचेरी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी और अपने सगे चाचा पर भी जानलेवा हमला किया।
यह घटना जसराना थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर मस्तपुर की है। बताया जा रहा है कि शिकोहाबाद का रहने वाला रंजीत उर्फ भोला अपने गांव आया था जहां उसने किसी बात को लेकर अपने चाचा प्रमोद पर फायरिंग कर दी। इस दौरान गोली 12 वर्षीय नीतू को लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पीड़ित प्रमोद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल हत्या के पीछे की वजह साफ नहीं हो सकी है क्योंकि परिवारवालों का कहना है कि कोई आपसी विवाद नहीं था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।