लखनऊ (उत्तर प्रदेश): रंगों के त्योहार होली को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए उत्तर प्रदेश प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़ और बरेली समेत कई जिलों में मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया गया है ताकि रंग की छींटें धार्मिक स्थलों तक न पहुंचे और कोई विवाद न हो।
संभल: 10 मस्जिदों को तिरपाल से ढका गया
संभल में पुलिस प्रशासन ने चौपाई जुलूस मार्ग पर स्थित 10 मस्जिदों को तिरपाल से ढकवा दिया। बुधवार शाम को जामा मस्जिद के पीछे का हिस्सा ढकने का कार्य शुरू किया गया। एएसपी श्रीश्चंद, सीओ अनुज चौधरी और कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार तोमर की निगरानी में यह सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई।
अलीगढ़ और बरेली में भी सख्त इंतजाम
अलीगढ़ प्रशासन ने भी इसी तर्ज पर होली से पहले मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया है। वहीं बरेली में श्रीराम लीला सभा बमनपुरी की राम बरात के दौरान खेली जाने वाली होली को लेकर प्रशासन सतर्क है। जुलूस मार्ग में आने वाली मस्जिदों की दीवारों को तिरपाल से ढका गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
राम बरात में सुरक्षा के विशेष इंतजाम
गुरुवार को निकलने वाली राम बरात का मार्ग नृसिंह मंदिर, मलूकपुर चौराहा, बिहारीपुर ढाल, कुतुबखाना, घंटाघर, नॉवेल्टी चौराहा, बरेली कॉलेज गेट, कालीबाड़ी गेट, श्यामगंज चौराहा, मठ की चौकी, शिवाजी मार्ग, बड़ा बाजार, किला चौराहा, सिटी सब्जी मंडी से होते हुए वापस नृसिंह मंदिर पर समाप्त होगा। इस दौरान पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन का विशेष कदम
बरेली के चाहबाई में एकमीनारा मस्जिद, बानखाना में घोसियान मस्जिद, साहू रामस्वरूप कॉलेज के पास लाल मस्जिद, बिहारीपुर में बीबीजई मस्जिद और नगर निगम वाली मस्जिद को तिरपाल से कवर किया गया है।
सिटी मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस और प्रशासन के अनुरोध पर जनसहयोग से मस्जिदों की बाहरी दीवारों और मीनारों को तिरपाल से ढका गया है ताकि कोई विवाद न हो। प्रशासन ने होली के दिन जुमे की नमाज का समय भी बदल दिया है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।
प्रशासन का प्रयास है कि होली का त्योहार सौहार्द और शांति के साथ मनाया जाए, इसलिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।