Dastak Hindustan

धार में भीषण सड़क हादसा, 10 की मौत

धार (मध्य प्रदेश): बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें गैस टैंकर, पिकअप और कार की भिड़ंत हो गई। इस भीषण दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

कैसे हुआ हादसा?
पुलिस के मुताबिक बुधवार रात करीब 11 बजे इंडेन गैस टैंकर उज्जैन की ओर जा रहा था। टैंकर गलत दिशा में चल रहा था तभी उसने पहले पिकअप को टक्कर मार दी और फिर पीछे से आ रही कार को भी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप टैंकर के नीचे जा फंसा। हादसे में पिकअप में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग वाहन में फंस गए जिन्हें क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।

कार में सवार चारों लोगों की मौत
कार में चार लोग थे जो इंदौर से मंदसौर लौट रहे थे। टक्कर के बाद तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक गंभीर घायल को अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। सभी मृतक मंदसौर के रहने वाले थेnऔर एक निजी फाइनेंस कंपनी में काम करते थे। वे अपने वरिष्ठ अधिकारी की फेयरवेल पार्टी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे।

पिकअप सवार जोधपुर के निवासी थे


पुलिस के अनुसार पिकअप में सवार मृतक जोधपुर के निवासी थे। मृतकों की पहचान गिरधारी लाल मखीजा, वीरमलाल धनगर, चेतन बघेरवाल और अनिल व्यास (सभी मंदसौर निवासी) के रूप में हुई है। वहीं, बना सिंह, अनूप पूनिया और जितेंद्र पूनिया (सभी जोधपुर निवासी) हादसे में जान गंवा बैठे।

पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपे जाएंगे
बदनावर थाना प्रभारी अमित कुशवाहा ने बताया कि सभी शवों को बदनावर अस्पताल में रखवाया गया है जहां गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है और टैंकर चालक की लापरवाही को लेकर जांच की जा रही है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *