Dastak Hindustan

‘डॉलर गैंग’ के चार ठग गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने सुभाष प्लेस थाना क्षेत्र में छापेमारी कर ‘डॉलर गैंग’ के चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये सभी बांग्लादेशी नागरिक हैं जो भारत में फर्जी आईडी बनवाकर अवैध रूप से रह रहे थे। पुलिस ने इनके पास से असली और नकली अमेरिकी डॉलर बरामद किए हैं। यह गैंग सस्ते में नकली डॉलर बेचकर लोगों को ठगता था।

कैसे हुआ खुलासा?
डीसीपी भीष्म सिंह (नॉर्थ-वेस्ट) के अनुसार 13 फरवरी को धौला कुआं इलाके में एक शख्स से संपर्क कर आरोपी ने उसे 20 अमेरिकी डॉलर दिखाए और बताया कि उसके पास 1035 नोट हैं जिन्हें वह भारतीय रुपये में बदलना चाहता है।

लालच में आकर पीड़ित ने 16 फरवरी को सम्राट सिनेमा, शकूरपुर में मुलाकात तय की। वहां आरोपी ने नीले बैग में डॉलर की गड्डियां दीं और बदले में 2 लाख रुपये ले लिए। लेकिन जब पीड़ित ने बैग खोला तो उसमें अखबार, रुमाल, साबुन और डिटर्जेंट निकला। ठगी का अहसास होते ही उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने ऐसे दबोचा गैंग


शिकायत के आधार पर थाना सुभाष प्लेस में मामला दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर महेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। 190 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालने और कई ठिकानों पर छापेमारी करने के बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पहले भी कर चुके थे ठगी
अब तक गैंग 16 लोगों को ठग चुका है। इनकी गिरफ्तारी से चार मामले सुलझा लिए गए हैं। पुलिस के अनुसार, गैंग के तीन और सदस्य फरार हैं जिनकी तलाश जारी है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई से ठगी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *