मसूरी (उत्तराखंड): भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी मसूरी में धूमधाम से हो रही है। शादी समारोह में कई दिग्गज क्रिकेटर शामिल हो रहे हैं। महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और गौतम गंभीर पहले ही मसूरी पहुंच चुके हैं जबकि विराट कोहली और रोहित शर्मा के भी आने की उम्मीद है।
क्रिकेट सितारों से सजी शादी
गौतम गंभीर 12 मार्च को देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे जहां फैंस ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। वहां से वह सीधे मसूरी रवाना हो गए। इससे पहले धोनी अपनी पत्नी साक्षी धोनी के साथ और सुरेश रैना भी शादी समारोह का हिस्सा बन चुके हैं। सोशल मीडिया पर क्रिकेटर्स के डांस वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।
साक्षी और अंकित की लव स्टोरी
साक्षी पंत की शादी अंकित चौधरी से हो रही है। दोनों बीते 9 साल से एक-दूसरे को जानते हैं और पिछले साल इंग्लैंड में सगाई की थी। शादी का आयोजन मसूरी के एक फाइव-स्टार होटल में किया गया है, जहां करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हो रहे हैं।
शादी की रौनक जारी
शादी समारोह में अभी और भी क्रिकेटर्स और सेलिब्रिटीज के पहुंचने की संभावना है। मसूरी में क्रिकेट सितारों की मौजूदगी से शादी का माहौल और भी खास बन गया है।