पटना (बिहार): बिहार की राजनीति में फिर से बयानबाजी का दौर गरमा गया है। राजद नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “वह गांजा पीकर सदन में आते हैं और रोज महिलाओं का अपमान करते हैं।” उनके इस बयान के बाद बिहार विधान परिषद में हंगामा मच गया जिसके बाद राजद विधायकों ने सदन का बहिष्कार कर दिया।
राबड़ी और नीतीश में तीखी बहस
बुधवार को विधान परिषद में नीतीश कुमार और राबड़ी देवी के बीच तीखी नोकझोंक हुई। राबड़ी देवी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार सत्ता में रहते हुए भी महिलाओं का सम्मान नहीं करते हैं। उन्होंने कहा, “जब हम सत्ता में थे तो हमने विकास के लिए बेहतर काम किए।” जवाब में नीतीश कुमार ने कहा, “इनके राज में कुछ नहीं हुआ हमने आकर हर क्षेत्र में सुधार किया। महिलाओं को आरक्षण दिया और हिंदू-मुसलमान के झगड़े खत्म किए।”तेजस्वी यादव ने भी साधा निशाना
राबड़ी देवी के बाद तेजस्वी यादव ने भी मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि “नीतीश कुमार अब अचेत अवस्था में हैं और लगातार महिलाओं का अपमान कर रहे हैं। उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।” उन्होंने सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाए और आरोप लगाया कि “बिहार में अपराधी बेल पर बाहर आ रहे हैं और सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है।”
विधान परिषद में भड़के थे नीतीश कुमार
इससे पहले 7 मार्च को नीतीश कुमार विधान परिषद में गुस्से में आ गए थे और राजद की एक महिला विधायक पर भड़क उठे थे। उन्होंने कहा, “आप लोग उस पार्टी में हैं, जहां पति के कमजोर होने पर महिला को आगे कर दिया जाता है।” इसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ।
विपक्ष का हमला जारी
विपक्ष ने बिहारशरीफ की एक महिला की निर्मम हत्या का मामला भी सदन में उठाया जिस पर नीतीश कुमार ने हाथ जोड़कर शांति बनाए रखने की अपील की। हालांकि राजद और अन्य विपक्षी दलों ने सरकार पर कानून-व्यवस्था फेल होने का आरोप लगाया।
बिहार की राजनीति में आए दिन ऐसे तीखे बयान माहौल को गरमाते रहते हैं। अब देखना यह होगा कि इस बयानबाजी का आगे क्या असर पड़ता है।