Dastak Hindustan

रोबोट से तेज हुआ रेस्क्यू, मलबे में और शवों की आशंका

नागरकुरनूल (तेलंगाना): नागरकुरनूल जिले में निर्माणाधीन एसएलबीसी (श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल) सुरंग के धंसने से फंसे 7 लोगों की तलाश के लिए बचाव अभियान तेज कर दिया गया है। बुधवार सुबह 7 बजे जिला कलेक्टर बी. संतोष की निगरानी में फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

इस दौरान केरल के विशेष जांच दल ने सुरंग में संभावित मानव अवशेषों की पहचान के लिए काम किया। जांच दल ने कुछ स्थानों दुर्गंध पर पता लगाया जिससे अंदेशा है कि मलबे के नीचे अन्य श्रमिकों के शव हो सकते हैं। जिस जगह से गुरप्रीत सिंह का शव मिला था वहां दोबारा खोजबीन की जा रही है। इस कारण बचावकर्मी बेहद सतर्कता के साथ मलबा हटाने का कार्य कर रहे हैं।

बचाव में रोबोटिक तकनीक का इस्तेमाल
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के निर्देश पर सुरंग में रोबोटिक तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। हैदराबाद स्थित “अन्वी रोबोटिक्स” की टीम ने संचार प्रणाली स्थापित कर रोबोट की तैनाती शुरू कर दी है। मंगलवार को कंपनी के विशेषज्ञ विजय और अक्षय ने लोको ट्रेन के जरिए सुरंग में प्रवेश कर जरूरी उपकरणों की स्थापना की।

तीन विशेष रोबोट लगाए जाएंगे
बुधवार को तीन और विशेष रोबोट तैनात किए जाएंगे। ये रोबोट मलबा हटाने, खुदाई, लोहे की कटाई और पत्थरों को तोड़ने का काम करेंगे। इसके अलावा, सुरंग से मलबा बाहर निकालने के लिए विशेष पाइपलाइन भी लगाई गई है। कलेक्टर बी. संतोष ने बताया कि ये रोबोट उन क्षेत्रों में तैनात किए जाएंगे, जहां बचाव दल नहीं पहुंच पा रहा है जिससे ऑपरेशन और तेज और सुरक्षित हो सकेगा।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *