मथुरा (उत्तर प्रदेश): श्री कृष्ण की नगरी वृंदावन में स्थित श्री रंगनाथ मंदिर का प्रसिद्ध रथ मेला 17 मार्च से शुरू होने जा रहा है। यह भव्य उत्सव 10 दिनों तक चलेगा जिसमें भगवान गोदा रंगनाथ प्रतिदिन अलग-अलग सवारियों पर विराजमान होकर नगर भ्रमण करेंगे।
10 दिन तक निकलेगी विशेष सवारियां
श्री रामानुज संप्रदाय के इस प्रसिद्ध दिव्यदेश मंदिर में ब्रह्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। हर दिन भगवान स्वर्ण व रजत निर्मित वाहन जैसे सूर्यप्रभा, चंद्रप्रभा, गरुड़, हनुमान, पालकी, सिंह, अश्व और सिंहशार्दुल पर विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे।
23 मार्च को निकलेगा चंदन रथ
मुख्य आकर्षण 23 मार्च को होगा जब भगवान ठाकुर गोदा रंगमन्नार*विशाल चंदन निर्मित रथ में विराजमान होकर नगर भ्रमण करेंगे। यह परंपरा 175 वर्षों से चली आ रही है और हर साल लाखों भक्त इस पावन अवसर पर उमड़ते हैं।
होली का भी रहेगा विशेष आयोजन
दक्षिण भारतीय परंपरा में आमतौर पर होली नहीं मनाई जाती लेकिन वृंदावन में स्थित इस मंदिर में 22 मार्च को होली का विशेष आयोजन होगा, जिसमें भक्त रंग और भक्ति में सराबोर होंगे।
विशेष वैदिक अनुष्ठान
ब्रह्मोत्सव की शुरुआत अंकुरारोपण, देव आह्वान और ध्वजारोहण से होगी जिसमें दक्षिण भारतीय वेदपाठी विद्वान वैदिक मंत्रोच्चार करेंगे।
मंदिर प्रबंधन की तैयारी
मंदिर की CEO अनघा श्रीनिवासन ने बताया कि इस मेले को लेकर विशाल तैयारियां की जा रही हैं ताकि भक्तों को सुगम दर्शन और भव्य अनुभव मिल सके। मंदिर के प्रबंधक श्री कृष्णन ने बताया कि 17 मार्च को भगवान स्वर्ण निर्मित कोठी में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे।
भक्तों के लिए विशेष अवसर
हर साल हजारों श्रद्धालु इस आयोजन में भाग लेने वृंदावन पहुंचते हैं। यह मेला धार्मिक और सांस्कृतिक समृद्धि का अद्भुत संगम है जिसमें भक्त भगवान के साथ भक्ति और उल्लास के रंगों में रंग जाते हैं।
तो अगर आप भी इस दिव्य उत्सव का हिस्सा बनना चाहते हैं तो 17 से 23 मार्च तक वृंदावन जरूर जाएं!