लखनऊ (उत्तर प्रदेश): राजधानी के विभूतिखंड इलाके के होटल अतिथि इन के कमरा 109 में उज्बेकिस्तान की महिला एगंबरडीवा ज़ेबो का शव मिला। वह 2 मार्च को दिल्ली से सतनाम नाम के युवक के साथ होटल में आई थीं लेकिन 5 मार्च को सतनाम वापस चला गया। इसके बाद ज़ेबो अकेली रह रही थी।
स्टाफ ने बेहोश पाया, अस्पताल में हुई मौत की पुष्टि
मंगलवार को जब महिला का कोई जवाब नहीं मिला तो होटल स्टाफ ने दरवाजा खोला और उसे बेहोश पाया। पुलिस को सूचना दी गई और ज़ेबो को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
विभूतिखंड थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और होटल स्टाफ से पूछताछ कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच जारी है।