चांगौबंग (मणिपुर) : मंगलवार को मणिपुर के सेनापति जिले में एक बस के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के तीन कर्मियों की मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार चांगौबंग गांव में हुई इस दुर्घटना में कम से कम आठ अन्य कर्मी घायल हो गए।
बताया जाता है कि बस सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को ले जा रही थी जो चल रही अशांति के कारण क्षेत्र में तैनात थे। घायल कर्मियों का इलाज किया जा रहा है और मृतकों के शवों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
राज्यपाल अजय कुमार भल्ला इस घटना से बेहद दुखी हैं और उन्होंने पीड़ितों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायल कर्मियों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
यह दुखद घटना फ्रंट-लाइन सुरक्षा बलों द्वारा सक्रिय संघर्ष क्षेत्रों में तथा नियमित गतिविधियों में किए गए कार्यों में झेले गए खतरों तथा बलिदानों की याद दिलाती है। हमारी संवेदनाएँ इन बहादुर पुरुषों तथा महिलाओं के परिवारों के साथ हैं जो कर्तव्य निभाते हुए मारे गए। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे तथा घायलों को शक्ति तथा उपचार मिले।
हमें अपने देश के लिए उनकी सेवा का सम्मान करने तथा अपने राष्ट्र के रक्षकों के अथाह बलिदानों को याद करने का अवसर मिलता है।