मुंबई: भारतीय संगीत जगत के मशहूर गायक अरिजीत सिंह और डच डीजे व म्यूजिक प्रोड्यूसर मार्टिन गैरिक्स एक नया धमाकेदार ट्रैक ‘एंजेल्स फॉर ईच अदर’ लेकर आ रहे हैं। यह गाना 13 मार्च 2025 को रिलीज होने जा रहा है।
सोशल मीडिया पर किया ऐलान
सोमवार को दोनों कलाकारों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इस कोलैबोरेशन की घोषणा की। उन्होंने एक बीटीएस (Behind The Scenes) वीडियो और कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिसमें उन्हें स्टूडियो में काम करते देखा जा सकता है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा था – “एंजल्स फॉर ईच अदर इस गुरुवार को आपका है..”फैंस में जबरदस्त उत्साह
अरिजीत और मार्टिन के इस खास प्रोजेक्ट को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस कोलैबोरेशन की तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, “अरिजीत की सादगी और मार्टिन की एनर्जी यह गाना ब्लॉकबस्टर होगा!”वहीं दूसरे यूजर ने कहा, “मार्टिन खुद अरिजीत के घर जाकर गाना बना रहे हैं, इससे बड़ी बात क्या होगी!”
कैसा होगा गाना?
‘एंजेल्स फॉर ईच अदर’ भारतीय शास्त्रीय संगीत की गहराई और इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक (EDM) की एनर्जी का शानदार मिश्रण होगा। यह पहली बार नहीं है जब मार्टिन और अरिजीत साथ आए हैं। इससे पहले भी इनके कोलैबोरेशन को लेकर चर्चाएं थीं लेकिन अब फैंस को 13 मार्च को इसका पूरा आनंद लेने का मौका मिलेगा।