वाराणसी (उत्तर प्रदेश):-उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर से कुछ दिन पहले विक्रांत एस.आर अस्पताल एक अवैध अस्पताल जिसे दस्तक हिंदुस्तान ने अपने पोर्टल पर विशेष मुद्दे के तौर पर चलाया भी था और जनता और प्रशासन को सचेत भी किया था लेकिन अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार उसे अवैध अस्पताल पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। गौरतलब है की यह खबर प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की है जिसे लेकर प्रधानमंत्री विशेष रूप से इसके कल्याण के लिए दिलचस्पी भी दिखात है।
सूत्रो के अनुसार आम जनता ने प्रशासन से अपील की ताकी इस पर कार्रवाई की जाए और जल्द ही जल्द अवेध अस्पताल को बंद करवाया जाए लेकिन आज 10 दिन बीत चुके हैं और अभी तक प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का कहना था कि अस्पताल मरीजों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहा है और उन्होंने सरकारी अस्पतालों में तैनात 31 डॉक्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये थे इन डॉक्टरों पर बॉन्ड नियमों के उल्लंघन का आरोप था जिसमें उन्हें बिना सूचना के अनुपस्थित रहने का आरोप पत्र दिया था।