हरियाणा: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को खनन कारोबारी नीरज शर्मा के अनिल विहार कॉलोनी स्थित आवास पर छापा मारा। चंडीगढ़ और पंजाब नंबर की दो गाड़ियों में पहुंचे ईडी अधिकारियों ने मुख्य द्वार बंद कर दस्तावेजों की जांच शुरू की।
नीरज शर्मा का खनन कारोबार पंजाब और यमुनानगर तक फैला हुआ है। वे सोनीपत जिले के औरंगाबाद गांव के पूर्व सरपंच भी रह चुके हैं। इसके अलावा उनकी बढ़मलिक में एक दवा फैक्ट्री भी है। खनन कारोबार में अनियमितताओं के संदेह के चलते यह छापेमारी की गई है।