Dastak Hindustan

दिल्ली: MCD ने सील किया स्कूल, अभिभावक ने तोड़ा ताला

नई दिल्ली: दिल्ली के किराड़ी इलाके में स्थित जागृति पब्लिक स्कूल में शनिवार को बड़ा हंगामा हुआ। MCD द्वारा सील किए गए स्कूल का ताला तोड़ते हुए आभिभावकों और छात्रों ने जबरन स्कूल परिसर में प्रवेश किया।

परीक्षा में बाधा बनी सीलिंग पेरेंट्स में गुस्सा
दरअसल MCD ने हाल ही में इस निजी स्कूल की दूसरी मंजिल को तोड़ते हुए कुछ कमरों को सील कर दिया था और मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया था। शनिवार को छात्रों की परीक्षा थी लेकिन स्कूल बंद होने के कारण वे अंदर नहीं जा पा रहे थे। इससे गुस्साए अभिभावकों ने मिलकर ताला तोड़ दिया और बच्चे परीक्षा देने पहुंचे।

स्कूल प्रशासन ने उठाए सवाल
स्कूल प्रशासन का कहना है कि पिछले दो दशकों से यह स्कूल संचालित हो रहा है और इस दौरान यहां चुनावों में मतदान केंद्र भी बनाए जाते हैं। लेकिन जब छात्रों की परीक्षा का समय आया तो इसे अवैध बताकर बंद कर दिया गया।

बच्चों के भविष्य पर मंडराया संकट


अभिभावकों का सवाल है कि अगर स्कूल अवैध है तो उनके बच्चों की शिक्षा पर असर क्यों पड़ रहा है? उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि परीक्षा के दौरान सीलिंग जैसी कार्रवाई पर रोक लगाई जाए।

950 छात्र कर रहे पढ़ाई
इस स्कूल में आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई होती है और करीब 950 छात्र-छात्राएं यहां अध्ययनरत हैं। ताला तोड़ने के बाद बच्चे परीक्षा देते हुए नजर आए लेकिन इस पूरे विवाद ने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *