हैदराबाद: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपने तेलुगु डेब्यू फिल्म ‘जटाधारा’ से फर्स्ट लुक जारी कर धमाल मचा दिया। उनके इस उग्र अवतार को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
शक्ति और रहस्य से भरा सोनाक्षी का लुक
फिल्म के मेकर्स ने महिला दिवस के अवसर पर सोनाक्षी सिन्हा का पहला पोस्टर रिलीज किया। पोस्टर में सोनाक्षी खुले बाल, भारी गहनों, लंबे नाखून और काली बिंदी के साथ नजर आ रही हैं। उनका यह अवतार एक रहस्यमयी और शक्तिशाली महिला को दर्शा रहा है।
पति जहीर इकबाल और दोस्तों का रिएक्शन
सोनाक्षी के इस पोस्टर पर उनके पति जहीर इकबाल ने फायर इमोजी के साथ रिएक्ट किया, जबकि उनकी बेस्ट फ्रेंड हुमा कुरैशी ने ‘फैबुलस’ लिखकर उनकी तारीफ की।
फरवरी में शुरू हुई शूटिंग
फिल्म ‘जटाधारा’ की शूटिंग 14 फरवरी को हैदराबाद में एक भव्य मुहूर्त समारोह के साथ शुरू हुई। इस फिल्म में सुधीर बाबू भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे और इसका निर्देशन वेंकट कल्याण कर रहे हैं।
करीना और कियारा ने भी दी महिला दिवस की शुभकामनाएं
बॉलीवुड की अन्य अभिनेत्रियों ने भी महिला दिवस पर पोस्ट शेयर किए। करीना कपूर ने आईफा के लिए रवाना होते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें पोस्ट कर सभी को महिला दिवस की बधाई दी। वहीं कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘हर दिन महिला दिवस है।’
सोनाक्षी सिन्हा का यह दमदार लुक और उनकी पहली तेलुगु फिल्म ‘जटाधारा’ का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिससे फैंस में फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है।