देवरिया (उत्तर प्रदेश): यूपी के देवरिया जिले में एक हैरान कर देने वाली चोरी की घटना सामने आई जिसमें मुंबई में बैठे मकान मालिक ने अपने घर में हो रही चोरी को लाइव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना देकर तीन चोरों को गिरफ्तार करवा दिया।
CCTV में कैद हुई चोरी
घटना मईल थाना क्षेत्र के गहिला मोड़ की है जहां एक मकान बंद पड़ा था। मकान मालिक मुंबई में रहते हुए भी घर की सुरक्षा के लिए CCTV कैमरे लगवा रखे थे। आधी रात को जब चोर घर में घुसे, तो मकान मालिक ने मोबाइल पर लाइव फुटेज देख ली। उन्होंने तुरंत देवरिया पुलिस को सूचना दी जिससे पुलिस ने फौरन घेराबंदी कर चोरों को पकड़ लिया।
चोरों से तमंचा और नकदी बरामद
पुलिस ने तीनों चोरों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 4100 रुपये नकद एक तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
पुलिस कर रही गहन जांच
पुलिस का मानना है कि ये चोर पहले भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके होंगे। अब पुलिस इनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है। CCTV की मदद से इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया जिससे चोरी की बड़ी वारदात टल गई।