Dastak Hindustan

महाकुंभ धमाका साजिश नाकाम, आतंकी लजर मसीह गिरफ्तार

कौशाम्बी (उत्तर प्रदेश): महाकुंभ में विस्फोट कर देश को दहलाने की साजिश रच रहे बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकी लजर मसीह को यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में गिरफ्तार कर लिया। जांच में खुलासा हुआ है कि वारदात के बाद वह गाजियाबाद से पासपोर्ट बनवाकर विदेश भागने की फिराक में था। इसके लिए उसने दिल्ली के एक सिंडिकेट से 15 लाख रुपये में डील की थी और 2.5 लाख रुपये एडवांस भी चुका दिए थे।

फर्जी दस्तावेजों से बनवा रहा था पासपोर्ट
सूत्रों के मुताबिक लजर मसीह ने गाजियाबाद पासपोर्ट ऑफिस में जनवरी में आवेदन किया था। उसकी मदद दिल्ली का एक फर्जी पासपोर्ट बनाने वाला गिरोह कर रहा था। हालांकि अपॉइंटमेंट से पहले उसे पंजाब जाना पड़ा जिससे उसकी योजना विफल हो गई।

कड़ी सुरक्षा में रखा गया आतंकी
गिरफ्तारी के बाद लजर मसीह को कौशाम्बी जेल की हाई-सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है। सीसीटीवी निगरानी में उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं और उसे बैरक में ही खाना दिया जा रहा है।

सिंडिकेट की तलाश में जांच एजेंसियां
एसटीएफ और खुफिया एजेंसियां अब फर्जी पासपोर्ट गिरोह की जांच कर रही हैं। आतंकी के खिलाफ कोखराज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है और इसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक चंद्रभूषण मौर्य कर रहे हैं। एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच के लिए कई टीमें गठित की गई हैं और खुफिया एजेंसियां भी इसमें सक्रिय हैं।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *