वलसाड (गुजरात): शनिवार तड़के गुजरात के वापी इलाके में कबाड़ के गोदामों में भीषण आग लग गई जिससे 15 से ज्यादा गोदाम जलकर राख हो गए। दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हैं।
हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। प्रशासन नुकसान का आकलन कर रहा है और मामले की जांच जारी है।