मुंबई: टेक्नोलॉजी कंपनी लेनोवो ने भारत में अपने पीसी उत्पादन को 100% स्वदेशी बनाने की घोषणा की है। अगले तीन वर्षों में कंपनी पूरी तरह से भारत में बने पीसी तैयार करेगी जिससे देश की मेक इन इंडिया पहल को मजबूती मिलेगी।
लेनोवो का बड़ा ऐलान
मुंबई में आयोजित ‘लेनोवो टेकवर्ल्ड इंडिया 2025’ में कंपनी के इंडिया हेड शैलेन्द्र कटियाल ने कहा कि फिलहाल भारत में 30% पीसी का उत्पादन किया जा रहा है जिसे अगले साल 50% और तीन साल में 100% करने का लक्ष्य है।
एआई-संचालित सर्वर भी भारत में बनेंगे
लेनोवो के पहले एआई-संचालित सर्वर का उत्पादन 1 अप्रैल से भारत के मैन्युफैक्चरिंग हब में शुरू होगा। इसके अलावा कंपनी बेंगलुरु में एक नया आरएंडडी सेंटर खोलने की भी योजना बना रही है।
पुडुचेरी प्लांट से बढ़ेगी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता
सितंबर 2024 में लेनोवो ने पुडुचेरी में एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट शुरू किया था जहां हर साल 50,000 एआई सर्वर और 2,400 जीपीयू बनाए जा सकते हैं।
भारत से होंगे मोटोरोला स्मार्टफोन के निर्यात
लेनोवो भारत को केवल एक उपभोक्ता बाजार नहीं बल्कि एक निर्यात केंद्र भी बना रहा है। कंपनी अब सभी मोटोरोला स्मार्टफोन का निर्माण भारत में ही करेगी और इन्हें वैश्विक बाजारों में निर्यात किया जाएगा।
भारत बना लेनोवो के लिए अहम बाजार
कंपनी के इंटरनेशनल मार्केट्स के प्रेसिडेंट मैथ्यू जिलिंस्की ने कहा कि भारत लेनोवो के सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में से एक बन चुका है और कंपनी यहां लंबी अवधि की निवेश योजना बना रही है।
स्वदेशी उत्पादन से नए रोजगार के मौके
लेनोवो के इस फैसले से घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा और देश में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।