Dastak Hindustan

OTT पर आएगी ‘TATA’ की कहानी, नसीरुद्दीन शाह बनेंगे जेआरडी टाटा

मुंबई: भारत के प्रतिष्ठित बिजनेस टायकून जेआरडी टाटा की प्रेरणादायक यात्रा को अब दर्शक एक वेब सीरीज के रूप में देख सकेंगे। ‘मेड इन इंडिया – ए टाइटन स्टोरी’ नाम की इस सीरीज में टाटा ग्रुप के विकास और टाइटन व तनिष्क ब्रांड के निर्माण की कहानी दिखाई जाएगी।

नसीरुद्दीन शाह निभाएंगे जेआरडी टाटा का किरदार
वेब सीरीज में दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, टाटा समूह के संस्थापक जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा (जेआरडी टाटा) की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं टाइटन ब्रांड के निर्माता जर्सेस देसाई के किरदार के लिए जिम सर्भ को कास्ट किया गया है।

75 साल के किरदार के लिए नसीरुद्दीन शाह को किया गया फाइनल


रिपोर्ट्स के अनुसार अमेजन एमएक्स प्लेयर इस प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस कर रहा है। जेआरडी टाटा के किरदार के लिए 75 साल की उम्र के अभिनेता की तलाश की जा रही थी जो नसीरुद्दीन शाह पर फिट बैठा।

टाइटन और तनिष्क ब्रांड की कहानी भी होगी शामिल
वेब सीरीज में टाइटन घड़ियों और तनिष्क ज्वेलरी ब्रांड को स्थापित करने की कहानी भी दिखेगी। जर्सेस देसाई, जिन्होंने इन ब्रांड्स की नींव रखी थी एक पारसी थे इसलिए उनके किरदार के लिए पारसी कलाकार जिम सर्भ को चुना गया है।

OTT पर कब होगी रिलीज?
इस बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज की शूटिंग जल्द शुरू होने की संभावना है। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन एमएक्स प्लेयर इसे 2025 में रिलीज कर सकता है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *