Dastak Hindustan

नोएडा: बहलोलपुर झुग्गियों में भीषण आग

नोएडा: थाना सेक्टर 63 के अंतर्गत बहलोलपुर के पास चोटपुर झुग्गी कॉलोनी में बुधवार को अचानक भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग एक सिलेंडर फटने से भड़की और तेज़ी से फैल गई। झुग्गियों में रहने वाले लोग किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।

दमकल की 10 गाड़ियों ने पाया काबू

आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शुरुआत में तीन फायर यूनिट भेजी गईं लेकिन आग की भयावहता देखते हुए 10 दमकल गाड़ियां बुलाई गईं।

कई झुग्गियां राख, लेकिन कोई हताहत नहीं

चीफ फायर अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि करीब 50 से 100 झुग्गियां बचा ली गईं जबकि दो दर्जन से ज्यादा झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि मौके पर कई सिलेंडर फटने की आवाज़ें सुनी गईं जिससे आग और तेजी से फैली।

आधे घंटे में आग पर काबू

दमकल कर्मियों ने लगभग एक घंटे में आग को बुझा लिया। प्रशासन ने प्रभावित लोगों को अस्थायी राहत देने की बात कही है। फिलहाल, आग लगने के सही कारणों की जांच की जा रही है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *