श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए खुशखबरी! अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया। इस साल यात्रा 39 दिनों तक चलेगी और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खास इंतजाम किए जाएंगे।
सुरक्षा और सुविधाओं का होगा विशेष प्रबंध
जम्मू-कश्मीर प्रशासन और ट्रस्ट की ओर से इस बार सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। यात्रा मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे ड्रोन निगरानी और सुरक्षाबलों की तैनाती की जाएगी।
– श्रद्धालुओं के ठहरने की विशेष व्यवस्था होगी ताकि किसी को परेशानी न हो।
– लंगर और चिकित्सा सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।
– यात्रा को सुगम बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन और हेलिकॉप्टर सेवा की भी सुविधा उपलब्ध होगी।
श्रद्धालु पहलगाम और बालटाल के दो मार्गों से पवित्र गुफा तक जा सकेंगे। प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि यात्रा से पहले अपना पंजीकरण जरूर कराएं और स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें।