पटना: बिहार बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में दिलीप जायसवाल की आज आधिकारिक ताजपोशी होगी। पटना के बापू सभागार में होने वाली इस बैठक में हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे।
26 फरवरी को दिया था इस्तीफा
दिलीप जायसवाल जुलाई 2024 से बिहार बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष थे। 26 फरवरी 2025 को उन्होंने राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री पद से इस्तीफा देकर प्रदेश अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ किया।
बड़ी नेताओं की मौजूदगी
बैठक में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े सह प्रभारी दीपक प्रकाश समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे।
पटना पहुंचे हजारों कार्यकर्ता
प्रदेश, जिला और मंडल स्तर के हजारों कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल होने पटना पहुंचे हैं। सोमवार शाम किशनगंज से 35 कार्यकर्ताओं का जत्था बस से रवाना हुआ।
समर्थन में दिग्गज नेता
दिलीप जायसवाल के नामांकन का समर्थन डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और सांसद संजय मयूख ने किया।
आज से दिलीप जायसवाल को बिहार बीजेपी की कमान औपचारिक रूप से मिल जाएगी जिससे पार्टी को नया नेतृत्व मिलेगा।