लॉस एंजिल्स: ऑस्कर 2025 में भारत को एक बार फिर निराशा हाथ लगी। प्रियंका चोपड़ा और गुनीत मोंगा द्वारा प्रोड्यूस की गई शॉर्ट फिल्म अनुजा को लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था लेकिन यह अवॉर्ड आई एम नॉट ए रोबोट के नाम रहा।
अनुजा की कहानी
फिल्म अनुजा एक 9 साल की अनाथ बच्ची की कहानी है जो अपनी बड़ी बहन के साथ एक गारमेंट फैक्ट्री में काम करती है। पढ़ाई में होशियार अनुजा को बोर्डिंग स्कूल में दाखिले का मौका मिलता है जिससे उसकी जिंदगी बदल सकती है। लेकिन सवाल यह है कि क्या वह अपनी बहन को छोड़कर आगे बढ़ने का फैसला कर पाती है?
क्यों खास थी अनुजा?
फिल्म में सजदा पठान, अनन्या शानबाग, नागेश भोंसले और गुलशन वालिया ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। दिलचस्प बात यह है कि अनुजा का किरदार निभाने वाली सजदा पठान खुद भी एक समय बाल मजदूर थीं जिन्हें दिल्ली की सड़कों से एक एनजीओ ने रेस्क्यू किया था। उनके लिए यह सफर एक प्रेरणादायक कहानी है जहां 9 साल की उम्र में वह ऑस्कर नॉमिनेशन तक पहुंच गईं।
भारत की आखिरी उम्मीद भी टूटी
इस साल भारत की ऑल वी इमेजिन एज लाइट को भी नॉमिनेशन मिलने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अनुजा भारतीय दर्शकों की आखिरी उम्मीद थी लेकिन यह भी अवॉर्ड से चूक गई। इसके बावजूद फिल्म की गहरी कहानी और सामाजिक संदेश ने दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीता है।