Dastak Hindustan

अमेरिका में एक और प्लेन हादसा! खेत में उतरने के दौरान आग की लपटों में घिरा, जानें ताजा हालात

अमेरिका : अमेरिका के उत्तर पश्चिमी टैरंट काउंटी में एक स्टारडस्टर  विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे की वजह से प्लेन में भयानक आग लग गई।

अमेरिका के  टेक्सेस में   स्थित टैरंट काउंटी में   एक प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ये घटना सोमवार (24 फरवरी) को दोपहर 2:45 बजे के करीब एजले के दक्षिण में सिल्वर व्यू लेन के पास हुआ। इस हादसे में एक स्टारडस्टर II विमान के क्षतिग्रस्त हो गया, जब वो खेत में उतरने की कोशिश कर रहा है। तभी उसमें अचानक आग लग गई।

पायलट और यात्री सुरक्षित

टारेंट काउंटी शेरिफ कार्यालय के अनुसार, जब अधिकारी मौके पर पहुंचे  तब विमान पूरी तरह से आग की लपटों में घिरा हुआ था।  मैदान के कुछ हिस्से में भी आग लगी थी।  हालांकि, पायलट और यात्री को कोई गंभीर चोट नहीं आई और वे दुर्घटना में सुरक्षित बचने में कामयाब रहें।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए हादसे के वीडियो में न्यूयॉर्क के लागार्डिया एयरपोर्ट के लिए जा रहे एयरबस A319 विमान के एक इंजन से धुआं और आग निकलती दिखाई दे रही है।  यूनाइटेड एयरलाइंस ने कहा कि यात्रियों को रविवार दोपहर को दूसरी फ्लाइट के लिए रीशेड्यूल किया गया।

बता दें कि पिछले दिनों वाशिंगटन के बाहर रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास एक अमेरिकन एयरलाइंस का विमान अमेरिकी सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया था।  हादसे की वजह से दोनों प्लेन पोटोमैक नदी में गिर गए। अमेरिकी अधिकारियों ने पुष्टि की है कि सभी 67 लोगों के मारे जाने की आशंका है। इसके अलावा  शुक्रवार की रात, फिलाडेल्फिया में एक मॉल के पास एक और विमान हादसा का शिकार हो गया जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *