Dastak Hindustan

होली से पहले 10 करोड़ किसानों को सौगात, PM Kisan की 19वीं किस्त बिहार के भागलपुर से जारी करेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली : 24 फरवरी को लगभग 9.80 करोड़ किसानों को 19वीं किस्त में 22,000 करोड़ रुपए से अधिक राशि किसानों को सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

PM  किसान  19th किस्त देश के करीब 10 करोड़ किसानों का इंतजार खत्म हो गया है।  इसका कारण यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 24 फरवरी 2025 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे।  इससे 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में सीधे 22,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।

कटिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी भागलपुर दौरे और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के कार्यक्रम को लेकर एनडीए गठबंधन के सभी नेता जोरों-शोरों से तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसी सिलसिले में बिहार के कृषि एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय कटिहार पहुंचे जहां उन्होंने एनडीए नेताओं के साथ बैठक की और सभी से 24 फरवरी को भागलपुर में आयोजित इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया।

पीएम मोदी जारी करेंगे किसानों के  लिए 19वीं किस्त
मंत्री मंगल पांडेय ने जानकारी दी कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के 9 करोड़ 80 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19वीं किस्त जारी करेंगे। इस योजना के तहत लगभग 22,000 करोड़ रुपये की राशि किसानों के खातों में सीधे भेजी जाएगी। बिहार के 82 लाख किसानों को भी इस दिन किस्त का लाभ मिलेगा जिससे उनके जीवन में आर्थिक मजबूती आएगी।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *