बांदा (उत्तर प्रदेश):- दुबई की अबू धाबी जेल में बंद शहजादी ने अपने मां-बाप को आखिरी बार फोन किया। उसने बताया कि उसे जल्द ही फांसी दी जाएगी। इस खबर से उसके परिवार में मातम छा गया।
बेटी के आखिरी फोन पर रो पड़े मां-बाप
शहजादी के पिता शब्बीर खान और मां नाज़रा ने रोते हुए बताया कि उनकी बेटी ने फोन पर कहा – “पापा ये मेरा आखिरी कॉल है केस वापस ले लो अब कुछ नहीं बचा।” मां-बाप बार-बार माफी मांगते रहे और बेटी को बचाने की दुआ करते रहे।
क्या है मामला?
शहजादी पर आरोप है कि उसने दुबई में काम करने के दौरान एक 4 महीने के बच्चे की हत्या की। हालांकि परिवार का कहना है कि बच्चे की मौत टीका लगवाने के बाद हुई और बिना पोस्टमार्टम के उसे दफना दिया गया। इसके बाद शहजादी पर दबाव डालकर जबरन हत्या की जिम्मेदारी कबूल करवाई गई।
मानव तस्करी का भी शिकार हुई थी शहजादी
शहजादी को आगरा के उजैर नाम के व्यक्ति ने चेहरे के इलाज का लालच देकर दुबई भेजा था जहां उसे घरेलू नौकर बना दिया गया। बाद में उसे हत्या के झूठे आरोप में फंसा दिया गया।
पिता की सरकार से गुहार
पिता शब्बीर खान ने भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार से मदद की अपील की है। उन्होंने कहा कि उन्होंने विदेश मंत्रालय और कई नेताओं से संपर्क किया लेकिन कोई मदद नहीं मिली।
अब परिवार की आखिरी उम्मीद सरकार और इंसाफ की प्रक्रिया पर टिकी है।