लखनऊ (उत्तर प्रदेश ): अदब के शहर लखनऊ में एक बार फिर साहित्य, कला और मनोरंजन का मेला ‘साहित्य आजतक लखनऊ’ का आगाज हो चुका है। साहित्य के सितारों का ये महाकुंभ गोमती नगर के अंबेडकर मेमोरियल पार्क में चल रहा है। साहित्य आजतक लखनऊ के आज के सेशन में मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
जया किशोरी कहती हैं कि ‘आजकल के डिजीटल मिडिया के लिए सेंसरशिप होनी चाहिए। इसका ध्यान बच्चों के माता पिता को रखना चाहिए यानी एक उम्र के बाद ही बच्चों को डिजीटल प्लेटफॉर्म का प्रयोग करना चाहिए। क्योंकि कई बार बच्चे डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए ट्रोल भी हो जाते हैं जो उनका ट्रॉमा में पहुंचा देता है।
इस बार नवयुवक महाकुंभ में ज्यादा सक्रिय है इस पर जया किशोरी कहती हैं कि ‘मेरा देश बदल रहा है और हमारा देश भक्ति की ओर बढ़ रहा है। साथ ही लोग खुली मानसिकता के साथ भक्ति और आध्यात्म की ओर बढ़ रहे हैं जो कि बहुत ही अच्छी बात है।