(प्रयागराज) उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में महाकुंभ के चलते फ्लाइट की टिकट काफी महंगी हो चुकी है। दिल्ली से प्रयागराज तक का फ्लाइट का किराया 35 हजार रुपये से ज्यादा हो चुका है। लोग विमान की जगह बस या ट्रेन से महाकुंभ आ रहे हैं।
महाकुंभ के चलते फ्लाइट की टिकट 5 गुना महंगी
दिल्ली से प्रयागराज मार्ग के लिए सामान्य दिनों में फ्लाइट की टिकट 4 से 5 हजार रुपये हुआ करती थी। लेकिन मौजूदा समय में इनकी कीमत 13 से 80 हजार तक हो चुकी है। सामान्य दिनों की तुलना में टिकट के दामों में 3 से 5 गुना वृद्धि हुई है।
राज्यसभा में उठा विमान किराए में बढ़ोतरी का मुद्दा
विमान किरायों में अभूतपूर्व वृद्धि का मामला सोमवार को राज्यसभा में उठा और सदस्यों ने इसकी तुलना सामान्य दिनों में लंदन तक के किराये से की। उन्होंने कहा कि आज तक घरेलू यात्रा में लोगों को इतना भुगतान नहीं करना पड़ा। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने प्रश्नकाल में एक पूरक सवाल में कहा कि लंदन की टिकट 24,000 रुपये में मिल जाती है, लेकिन चेन्नई से प्रयागराज के लिए टिकट 53000 रुपये से अधिक और बेंगलुरु से 51,000 रुपये है।