2.5 करोड़ श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगा सकते हैं
मंगलवार को रात दस बजे तक एक करोड़ 43 लाख श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके थे। बुधवार को भी माघी पूर्णिमा का दिन भर स्नान होगा। मेला प्रशासन ने अनुमान लगाया है कि लगभग 2.5 करोड़ श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगाएंगे।
भीड़ को देखते हुए महाकुंभ क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश एक दिन पहले से ही रोक दिया गया है। प्रयागराज शहर को भी नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। सिर्फ आपात सेवा और आवश्यक सेवाओं वाले वाहन चलेंगे।
माघी पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में जुट रहे श्रद्धालु
प्रयागराज के डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि माघी पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ संगम स्नान के लिए उमड़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तैयारियां पूरी हैं और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। पार्किंग, ट्रैफिक डायवर्जन समेत सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं। साथ ही, श्रद्धालु भी नियमों का पालन करते हुए स्नान पर्व में हिस्सा ले रहे हैं। प्रशासन के मुताबिक सुबह 6 बजे तक 73 लाख लोग स्नान कर चुके हैं। आज 2.5 करोड़ श्रद्धालुओं की डुबकी लगाए जाने की आशंका है।
माघी पूर्णिमा पर स्नान की खास बातें
– 11 फरवरी की शाम 6 बजकर 55 मिनट से पूर्णिमा तिथि प्रारंभ
– 12 फरवरी की शाम 7 बजकर 22 मिनट तक हो सकेगा महास्नान
– 2.5 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान करने का लगाया गया है अनुमान
– श्रद्धालुओं पर 25 क्विंटल पुष्प की वर्षा हेलीकॉप्टर से कराई जाएगी
– 15 जिलों के डीएम, 20 आईएएस व 85 पीसीएस अफसर ड्यूटी में