(इस्लामवाद) आर्थिक संकट से जूझते पाकिस्तान में सांसदों ने अपने वेतन में 138% की बढ़ोतरी कर दी है। इस फैसले से सांसदों की नई सैलरी क्या होगी इसके बारे में बताएंगे।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सांसदों ने मंगलवार को एक विधेयक पारित किया जिससे उनका वेतन पाकिस्तानी मुद्रा में 2,18,000 रुपये से दोगुना से भी अधिक 5,19,000 रुपये (भारतीय मुद्रा में लगभग 1.62 लाख रुपये) हो जाएगा।
कितना बढ़ जाएगा सांसदों का वेतन?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिल के पास होने के बाद अब सांसदों का वेतन पाकिस्तानी मुद्रा में 2,18,000 रुपये से दोगुना से भी अधिक बढ़कर 5,19,000 रुपये हो जाएगा। भारतीय मुद्रा में यह रकम लगभग 1.62 लाख रुपये होती है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज यानी कि PML-N की सांसद रोमिना खुर्शीद आलम ने नेशनल असेंबली में संसद सदस्य वेतन और भत्ता (संशोधन) विधेयक 2025 पेश किया जिसने इसे बहुमत से पारित कर दिया। इससे सांसदों के वेतन में 138 फीसदी की भारी बढ़ोतरी होगी। इससे पहले, नेशनल असेंबली की वित्त समिति ने 26 जनवरी को अध्यक्ष अयाज सादिक की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधेयक को मंजूरी दे दी थी।