नई दिल्ली:- इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन ने भारतीय क्रिकेट के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए उन्हें भारतीय टीम का सबसे अहम खिलाड़ी बताया है। हार्मिसन का कहना है कि बुमराह को रिप्लेस करना वैसा ही होगा जैसे फीफा विश्व कप में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बिना खेलना। उन्होंने जोर दिया कि भारत को आखिरी वक्त तक बुमराह की वापसी का इंतजार करना चाहिए।
बुमराह जैसा कोई नहीं
क्रिकेट शो ‘टॉकस्पोर्ट‘ पर बोलते हुए हार्मिसन ने कहा, “जसप्रीत बुमराह दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं। भारत को उन्हें टीम में बनाए रखना चाहिए, भले ही आखिरी पल तक इंतजार क्यों न करना पड़े। बुमराह का कोई विकल्प नहीं हो सकता।”
बुमराह के बिना भारत कमजोर दिखेगा
हार्मिसन ने बुमराह की तुलना फुटबॉल सुपरस्टार रोनाल्डो से करते हुए कहा, “अगर बुमराह नहीं खेलते, तो यह ऐसा ही होगा जैसे किसी टीम का सबसे बेहतरीन स्ट्राइकर वर्ल्ड कप में न हो। भारत को उनकी वापसी के लिए हर संभव कोशिश करनी चाहिए।”
आज होगा बुमराह पर बड़ा फैसला
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आज 11 फरवरी को जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर बड़ा फैसला लेगा। यह तय किया जाएगा कि यह स्टार तेज गेंदबाज आगामी मेगा टूर्नामेंट में खेलेगा या नहीं।
19 फरवरी से शुरू होगी चैंपियंस ट्रॉफी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा, जिसमें दुनिया की टॉप-8 टीमें हिस्सा लेंगी। भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा, क्योंकि पाकिस्तान में खेलने से इनकार करने के बाद ICC ने हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दी है।