(नई दिल्ली:)Google Chrome यूजर्स के लिए सरकार की तरफ से वॉर्निंग जारी की गई है।दरअसल क्रोम में कुछ ऐसी खामियों का पता चला है।जिनसे लोगों और कंपनियों का डेटा चोरी हो सकता है।
अगर आप लैपटॉप डेस्कटॉप या मैकबुक पर Google Chrome यूज करते हैं तो सावधान हो जाने की जरूरत है। दरअसल सरकार की तरफ से इस ब्राउजर की दो खामियों को लेकर चेतावनी दी गई है। सरकार की इंडियन-कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने कहा है कि इन खामियों की वजह से हैकर्स सिस्टम में सेंध लगा सकते हैं।इसके साथ ही CERT-In ने इससे सुरक्षित रहने के भी तरीके बताए हैं।आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
गूगल क्रोम में क्या –क्या खामियां पाई गई हैं ?
CERT-In का कहना है कि अभी गूगल क्रोम में CIVN-2025-0007 और CIVN-2025-0008 नाम की दो खामियां हैं। पहली खामी 132.0.6834.83/8r से पुराना वर्जन यूज करने वाले यूजर्स के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है ।वहीं दूसरी खामी 132.0.6834.110/111 से पुराने वर्जन वाले यूजर्स को प्रभावित करती है।