(प्रयागराज ): महाकुंभ में बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में यहां कई बडे़ नेता भी शामिल हो रहे हैं।अब सपा मुखिया अखिलेश यावद भी कुंभ में स्नान के लिए पहुंचे।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे हैं।जहां वो संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। अखिलेश यादव पहले ऐसे विपक्ष के नेता हैं जो महाकुंभ पहुंचे हैं। सपा अध्यक्ष ने संगम में स्नान करके न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के हमलों का जवाब देने की कोशिश की है बल्कि विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन को भी संदेश देने का प्रयास किया है।
विपक्षी दलों के नेता भी आएंगे महाकुंभ?
सपा अध्यक्ष के बाद अब अन्य विपक्षी दलों पर भी सबकी नजरें टिक गई हैं कि क्या वो भी महाकुंभ में स्नान करने आएंगे या अपने एजेंडे को ध्यान में रखते हुए वो क्या फैसला लेते हैं।इनमें खासतौर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर ज्यादा क़यास लग रहे हैं।बीते दिनों राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के भी प्रयागराज आने की खूब चर्चा हुई थी। माना जा रहा है कि दोनों नेता फरवरी के पहले सप्ताह में महाकुंभ आ सकते हैं हालांकि अभी तक इस पर कांग्रेस पार्टी की ओर से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है और न ही किसी कांग्रेस के नेता ने इस पर खुलकर कोई बात कही है।